देहरादून– उत्तराखंड राज्य में जारी कोरोना संक्रमण केस नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में आज 2230 नए केस सामने आए है। 9 मौते हुए है जबकि 397 मरीज ठीक हुए है एक्टिव मरीजो की संख्या अब। 12484 पहुंच गई है।
जिलेवार बात करे तो 55 अल्मोड़ा,15 बागेश्वर,25 चमोली,26 चंपावत,914 देहरादून,613 हरिद्वार,156 नैनीताल,105 पौड़ी,29 पिथौरागढ़,49 रुद्रप्रयाग,79 टिहरी,131 यू एस नगर,23 उतरकाशी में मामले सामने आए है।
उत्तराखंड में कोरोना आज 2230 नए केस सामने आए है, 9 मौते
By
Posted on