देहरादून –राज्य में कोविड संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है।राज्य में आज 1953 नए केस सामने आए है जबकि 13 मौते हुई हव 483 मरीज रिकवर हुए है। जिलेवार बात करे तो पहाड़ के जिलो में भी अब कोविड केस बढ़ने लगे है। आज अल्मोड़ा में 92,बागेश्वर में 6,चमोली में 8,चंपावत में 28,दूंन में 796,हरिद्वार 525,नैनीताल 205,पौड़ी 79 पिथौरागढ़ में 4 रुद्रप्रयाग 6,टिहरी 78,उधमसिंगनगर 118 उत्तरकाशी में 8 मरीज मिले है।
राज्य में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है, आज 1953 नए केस सामने आए है, जबकि 13 मौते
By
Posted on