देहरादून— राज्य में जारी कोविड संक्रमण में एकाएक नए केसों में इजाफा होने लगा है।आज प्रदेश में 293 केस सामने आए है।जबकि 4 मौते हुई है।आज प्रदेश में 118 मरीज ठीक भी हुए है।जिलेवार बात करे तो अल्मोड़ा चंपावत जिले में कोई नया केस नही आया है। दून जिले में 171,हरिद्वार जिले में 70,नैनीताल में 21,7 पौड़ी,2 पिथौरागढ,16 उधमसिंगनगर ,2 चमोली,1 बागेश्वर में मिले है।राज्य में अभी तक कुल संक्रमित की संख्या 1 लाख को पार कर चुकी है।
उत्तराखंड में जारी कोविड संक्रमण, आज प्रदेश में 293 केस सामने आए 4 की मौत
By
Posted on