पिछले साल मार्च महीने से भारत में फैले कोरोनावायरस कोविड-19 कि इस वैश्विक महामारी में हजारों लोगों की मौत हो गई लंबे समय से पूरे देशवासी इस वैश्विक महामारी के इलाज का इंतजार कर रही थी और आज वह घड़ी आ गई है जब केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोनावायरस कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी।देशभर के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। आज सरकार ने को इसका ऐलान कर दिया। शुरुआत में यह वैक्सीन तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जाएगी। इसके बाद दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और तीसरे फेज में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे और तीसरे फेज में करीब 27 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन होगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए ने हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए राज्यों की तैयारियों का जायजा भी लिया। बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए। सरकार का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगनी है, उन्हें सेशन अलॉकेशनए वेरिफिकेशन और वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट लेने में डिजिटल प्लेटफॉर्म से मदद मिलेगी।
