उत्तराखंड में टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। टिहरी सीएमओ डॉ. सुमन आर्य ने एसएसपी के संक्रमित होने की पुष्टि की है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसएसपी भट्ट ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एसटीएफ के सीओ अंशुल मिश्रा को वैक्सीन की दो दोज लगने के बाद भी कोरोना हो गया है। उत्तराखंड पुलिस का यह पहला मामला है जब वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके पुलिस अधिकारी को कोरोना हुआ है। मिश्रा का कहना है कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केसी पंत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने उनके संपर्क में आए सभी चिकित्सा अधिकारियों की जांच कराने का फैसला लिया है। डॉ. पंत कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके हैं।
बढ़ रहा कोरोना वैक्सीन लगे होने के बावजूद हो रहा कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर लगातार आ रहे चपेट में
By
Posted on