2022 चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस मतगणना के बाद की स्थिति को लेकर अभी से सतर्क हो गई है. कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता देहरादून पहुंच गए हैं. ऐसे मैं देहरादून में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित हो चुकी है साफ है. कांग्रेस बीजेपी की तैयारियों को देखकर अंदर से घबराई हुई है इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने कई नेताओं को देहरादून भेज दिया है ताकि ऐसी कोई स्थिति बने तो उसको रोका जा सके. वही होटल मधुबन में आहूत बैठक में शिरकत करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी.
बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा व एम बी पाटिल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी राजेश धर्माणी व दीपिका पांडे सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, एआईसीसी सचिव ज़रिता लेतफलांग, पूर्व काबिना मंत्री यशपाल आर्य, आईटी राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल व अन्य रहे मौजूद.