मुख्यमंत्री कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री के अपर सचिव प्रदीप रावत, प्रमुख निजी सचिव केके मदान समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के बीते रोज सैंपल लिए गए थे। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्नी व पुत्री के साथ शनिवार शाम डॉक्टर की सलाह पर दून अस्पताल जाकर स्वास्थ्य की जांच कराई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में 52 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इनमें से शनिवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें मुख्यमंत्री के अपर सचिव, प्रमुख निजी सचिव, एक ड्राइवर और किचन का एक कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी होम आइसोलेट हो गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव समेत 4 कोरोना positive
By
Posted on