देहरादून –सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोविड संक्रमित होने के बाद आज शाम दून अस्पताल सपरिवार जांच के लिए पहुंचे।सीएम व बेटी पत्नी कोविड संक्रमित पाए गए है।सीएम व परिवार की ईसीजी,ब्लड चेकअप,व अन्य जरूरी जांचे की गई।सीएम व परिवार की सभी जांचे सामान्य पाई गई है।इससे दून अस्पताल जोकि कोविड अस्पताल भी है के स्टाफ व सीनियर डॉक्टर्स ने राहत की सांस भी ली है।सीएम ने दून अस्पताल।में काम कर रहे स्टाफ की हौसला अफजाई भी की।पीआरओ दून अस्पताल महेंद्र भंडारी ने ये जानकारी दी है। भंडारी ने बताया कि सीएम व परिवार पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
राहत भरी खबर–सीएम ने सपरिवार दून अस्पताल में कराई जांच , सारी जांचे पाई गई सामान्य
By
Posted on