उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं. सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री दिल्ली में 2 दिन के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके मुलाकात होगी. कई केंद्रीय मंत्रियों से भी उत्तराखंड की विकास योजनाओं के मद्देनजर वह मुलाकात कर सकते हैं.
सोमवार शाम दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के 20 रकाबगंज रोड आवास पर पहुंचे. दोनों ही नेताओं की दिल्ली में इस वक्त मुलाकात चल रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है लेकिन एयरपोर्ट से सीधे अनिल बलूनी के घर पहुंचना यह बताता है कि मुलाकात कुछ खास है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज रात राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर ही डिनर भी करेंगे. इस दौरान दोनों ही नेताओं की मुख्यमंत्री के उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.