देहरादून:-कोविड का बुरा दौर था मेने उसे संभाला,
कोविड हॉस्पिटल की संख्या बढ़ी है, संभवतः 30 तक ये संख्या पहुंचेगी,
तीसरी लहर पर बोले सीएम, दूसरी लहर की कल्पना भी नही की गई थी,मेने स्वयं नजदीक से इसको देखा है, एसडीआरएफ ओर पुलिस मृतक लोगो का अंतिम संस्कार किया,
मेडिकल टीम को मेरा सलाम,
तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी है,
मेरा मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार कर रहा हूँ, तीसरी लहर के लिए आवास भी काम आएगा — सीएम
कांग्रेस का काम धरना प्रदर्शन है, जनता ने उन्हें नकारा है — सीएमकांग्रेस बताए उन्होंने कोविड में क्या किया,
दिल्ली सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए थे, फिर गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला,हमने सबको बेहतर इलाज दिया है, सब आये सबको इलाज दिया — सीएम