CISCE 10th 12th Date Sheet 2023, CISCE Board exam 2023: आईसीएसई एवं आईएससी के छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है. काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आईसीएसई 10वी एवं आईएससी 12वी की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में जो छात्र इन परीक्षाओ में शामिल होने जा रहे हैं, वे परीक्षा की तिथियां नीचे चेक कर सकते हैं, इसके अलावा पूरा टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं.
सीआईएससीई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 27 फ़रवरी से 29 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 13 फ़रवरी से 31 मार्च तक चलेंगी. दोनों कक्षाओं के लिए पहला पेपर इंग्लिश विषय का होगा.
छात्र इस लिंक cisce.org//UploadedFiles/PDF/FINAL_TIMETABLE_ICSE2023.pdf पर जाकर 10वी कक्षा का पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. वहीं 12वीं कक्षा का टाइम टेबल देखने के लिए इस लिंक cisce.org//UploadedFiles/PDF/Timetable%20Instructions%20-%20ISC%20Year%202023%20Examination.pdf पर विज़िट करें. इसके अलावा एग्ज़ाम की डेट शीट छात्रों को उनके स्कूलों की ओर से भी उपलब्ध करा दी जाएगी.
टाइम टेबल के साथ ही CISCE ने परीक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिशानिर्देशों को भी टाइम टेबल के नोटिस से चेक किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर विज़िट करें.
