उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार प्रकृति कहर बनकर टूट रही है रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के बाद अब चमोली में भी बादल फटने की घटना सामने आई है एक तरफ कोरोनावायरस सिर्फ उत्तराखंड वासी परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ आपदा से भी सब को दो-चार होना पड़ रहा है उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फट गया, जिससे घाट बाजार में मलबा घरों और दुकानों में घुस गया। इसके साथ ही केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी का दौर जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं, पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में शुक्रवार तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने के आसार हैं।
