CBSE Term 1 Result: सामने आया चौंकाने वाला मामला, इस स्कूल में फेल हुए सीबीएसई के सभी छात्र. सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) वेबसाइट पर न अपलोड करके स्कूलों में भेजा गया है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को उनके स्कूलों से रिजल्ट मिला था (CBSE Board 10th 12th Result 2022). इसी बीच मध्य प्रदेश से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है (MP News). दरअसल, भोपाल के विंध्याचल अकादमी (Vindhyachal Academy Bhopal) में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के सभी छात्र सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Exam) में फेल हो गए हैं. नाराज अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने का आरोप लगाया है.
सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) वेबसाइट पर न जारी करके सीधे स्कूलों में भेजा गया है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपना टर्म 1 स्कोर स्कूल प्रिंसिपल से मिला है (CBSE Board Results). इसी बीच मध्य प्रदेश (MP News) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल के विंध्याचल अकादमी में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखकर भड़के अभिभावक
भोपाल के विंध्याचल अकादमी में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के अभिभावक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखकर चौंक गए हैं. दरअसल, इस स्कूल के सभी स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. साथ ही सीबीएसई रीजनल ऑफिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है.
क्लास टॉपर भी हुए फेल
जहां एक तरफ सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल में घेराव कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ प्रिंसिपल ने परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के टॉपर भी फेल हो गए हैं. स्कूल प्रिंसिपल सिसीलिया के मुताबिक, उनके स्कूल का 10वीं और 12वीं कक्षा का सेंटर राजीव गांधी स्कूल था. वहीं पर बच्चों के मार्क्स भरे गए थे. इसलिए बड़ी गड़बड़ी भी वहीं से होने की आशंका है.