भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत पर सीबीआई ने एक साथ देश के 10 राज्यों में केंद्रीय संस्थान में छापेमारी की। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रेलवे स्टेशन और रेलवे अस्पताल में सीबीआई देहरादून ब्रांच की दो टीमें छापेमारी कर रही है। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यहां कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। अभी टीम की छापेमारी जारी है। एसपी सीबीआई पीके पाणिग्रही ने छापेमारी की पुष्टि की है। कहा कि टीम के लौटने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।सीबीआई ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों पर एक साथ 10 राज्यों में छापेमारी की। देशभर में बड़े केंद्रीय संस्थानों में सीबीआई की अलग अलग ब्रांच की टीमें छापेमारी को पहुंची।इससे विभागोंके हड़कंप मच गया। सीबीआई ने कई राज्यों में भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। खासकर केंद्रीय निर्माण विभागों पर सीबीआई ने सबसे पहले छापेमारी की। इसके बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सुरक्षा एजेंसी, केंद्रीय उपक्रम समेत अन्य विभागों में छापेमारी की। उत्तराखंड में सीबीआई ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल समेत कुछ अन्य जगह छापेमारी की जा रही है। एसपी सीबीआई के मुताबिक अभी कार्रवाई जारी है। भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत पर यह कार्रवाई चल रही है। टीम के लौटने के बाद ही कर्रवाई की पूरी जानकारी दी जा सकेगी।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन और रेलवे अस्पताल में सीबीआई की रेड, देहरादून ब्रांच की दो टीमों के साथ छापेमारी की कार्रवाई
By
Posted on