Uncategorized

चकराता क्षेत्र के विभिन प्राथमिक स्कूलों का मामला, नरनाराद मिले 6 शिक्षक हुए निलंबित, 1 प्रिंसिपल का वेतन रोका

ट्यूनी चकराता क्षेत्र का है विभिन प्राथमिक स्कूलों का है मामला ,23 ओर 25 नवम्बर को बीईओ के निरीक्षण में बिना सूचना के नदारद मिले थे शिक्षक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक। विद्यालय गबेला के प्रधानाचार्य का भी एक दिन का वेतन रोका गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने 26 नवंबर को विद्यालयन का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पता चला कि प्रधानाचार्य बिना छुट्टी लिए देहरादून चली गयी। डॉ भारद्वाज ने स्पष्टीकरण भी मांगा है।

एतद्द्वारा आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 को मेरें द्वारा रा०क०इ०का० दुगडडा विकासखण्ड दुगडडा के औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता रावत, बिना मुख्यालय त्याग की अनुमति के देहरादून चली गयी है एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगडडा द्वारा भी अवगत कराया गया कि श्रीमती अनीता रावत द्वारा अवकाश हेतु उनसे अनुमति नहीं ली गयी है।

अतः उक्त के क्रम में श्रीमती अनीता रावत, प्रधानाचार्या रा०क०इ०का० दुगडडा विकासखण्ड दुगडडा को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर उनके माह नवम्बर 2022 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है । सन्तोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध होने पर ही उनका वेतन आहरित किया जायेगा।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top