उत्तराखंड भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक 16 जनवरी को बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित की जाएगी। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा उत्तराखंड प्रवास के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की जाएगी। बैठक की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले वर्ष चार से सात दिसंबर तक उत्तराखंड प्रवास के दौरान प्रदेश में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता से संवाद के निर्देश दिए गए थे। साथ ही जिलों के प्रभारी मंत्रियों और पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों, विधायकों व दायित्वधारियों को जिलों, क्षेत्रों का दौरा करने, जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के निर्देश दिए थे।साथ ही 20 दिन बाद फीड बैक उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदेश भाजपा को दिए थे।राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में इसकी समीक्षा के लिए 26 दिसंबर को प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक रखी गई थी। इस बीच मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण यह बैठक टाल दी गई थी। अब जबकि मुख्यमंत्री स्वस्थ हो चुके हैं तो कोर कमेटी की बैठक भी तय कर दी गई है।
16 जनवरी को भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में
By
Posted on