उत्तराखंड

जीएमएस रोड से लगी कालोनियों में जल भराव की समस्या का निदान करे नेशनल हाईवे विभाग- धस्माना

देहरादून: जनरल महादेव सिंह रोड से लगी दोनों ओर की कालोनियों में जल भराव की समस्या का समाधान नेशनल हाइवे विभाग को करना चाहिए यह बात आज जीएमएस रोड के साथ लगी सिद्धार्थ एनक्लेव, न्यू कालोनी, काली मंदिर एनक्लेव व द्रोण पूरी कालोनी के नागरिकों के साथ क्षेत्र भ्रमण करने के पश्चात सिद्धार्थ एनक्लेव में नागरिकों से संवाद करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कंग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि क्योंकि सड़क की ऊंचाई के कारण व नालियां न होने के कारण नीचे कालोनियों में जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है व विशेष तौर पर बरसात के मौसम में तो कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। श्री धस्माना ने कहा कि जीएमएस रोड में पहले जल भराव की समस्या ना के बराबर थी किन्तु नेशनल हाईवे बनने के बाद यहां से बहने वाली नहर को भूमिगत कर दिया गया व गूल को समाप्त कर दिया गया और नहर के भूमिगत करने के कारण सड़क कालोनियों से ऊंची हो गयी और पानी की निकासी बन्द हो गयी।  धस्माना ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र नेशनल हाइवे विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान की मांग करेंगे।  धस्माना के साथ क्षेत्र भ्रमण में अनुज दत्त शर्मा,  राम गोपाल वर्मा , देवेंदर अरोड़ा,  योगेंद्र वर्मा  अल्ताफ व क्षेत्र के अनेक नागरिक शामिल थे।

To Top