उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ने की खबरों को लेकर महत्वपूर्ण खबर है, सामने आ रही है. ताज़ा अपडेट के अनुसार फिलहाल शिक्षा विभाग में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी विचार नहीं किया जा रहा है, ना ही इस सम्बंध में कोई प्रस्ताव भेजा गया है. दरअसल कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद करने के निर्देश थे. सूत्रों की माने तो वर्तमान में विधानसभा चुनाव की ड्यूटीयों के मध्य नजर फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव सामने नहीं आए हैं.
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड की स्कूलों में अवकाश को लेकर पूर्व में जारी आदेश प्रभावी रहेगा भविष्य में शासन स्तर पर जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसके अनुसार अग्रिम आदेश जारी किए जाएंगे. लेकिन माना जा रहा है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है. कोरोना के चलते ऐसे में शासन 17 जनवरी से स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है.