देहरादून। भानियावाला से ऋषिकेश और पावटा साहिब रोड फोर लेन होगी।। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इन दोनों परियंजनाओ की डीपीआर तैयार कर रहा है। इन दोनों मागों के चौड़ीकरण से स्थानीय लोगों के साथ दी पर्यटकों को सुविधा हो सकेगी।एनएचएआई अधिकारियों ने फोरलेन प्रस्ताव का पावर वाईट प्रस्तुतिकरण किया।
इस मार्ग के बनने से जहां राजधानी वासियों को कनेक्टिविटी मिल जाएगी वही यात्रा सुगम हो सकेगी।जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। जल्द से जल्द काम शुरू होगा इससे एयरपोर्ट से आने जाने वालों से लेकर हिमांचल का सफर करने वालो को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही हैभानियावाला से एयरपोर्ट तक एलीवेटेड सड़क बनाने का प्रस्ताव भी तैयार है।