देहरादून से आज की सबसे बड़ी खबर देहरादून में आज भारी बारिश होने की वार्निंग की गई जारी मीटरियोलॉजिकल सेंटर देहरादून ने जारी की वार्निंग जिसमें भारी से भारी बारिश देहरादून के कई हिस्सों में होने की संभावना जताई गई है सेंटर ने कहा है कि इसकी वजह से नदियों और ना लो खा लो मैं पानी का लेवल बढ़ेगा साथ ही लो लाइंग एरियाज में पानी भर सकता है नहीं मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने सलाह दी है कि जो लोग नदियों के आस पास रहते हैं वह अलर्ट रहे
बिग ब्रेकिंग:- मौसम विभाग ने देहरादून के लिए जारी की वॉर्निंग , नदियों के आस पास रहने वाले लोग अलर्ट रहे
By
Posted on