उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- शासन ने दिए ये निर्देश , शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक का वेतनमान कनिष्ठ अध्यापक से कम

छठवें वेतनमान में वरिष्ठ अध्यापक का वेतन कनिष्ठ अध्यापक के वेतन से कम होने का मामला सामने आया है ऐसे में शासन में भी यह मामला काफी चर्चाओं में है वेतन विसंगतियों के चलते इस तरीके के मामले सामने आए हैं ऐसे में अपर सचिव रवनीत चीमा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखा है जिसके तहत निर्देश दिए गए है किउपरोक्त विषयक, अपने पत्रांक- अर्थ 5 (क) /24963 / वे0निर्धा0जिज्ञासा / 2020-21. दिनांक- 27.01.2021 का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से छठवें वेतनमान में वरिष्ठ अध्यापक का वेतन कनिष्ठ अध्यापक के वेतन से कम होने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये दिशा-निर्देश प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है।

2 इस संबंध में सम्यक् विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वित्त विभाग के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया सम्बन्धी शासनादेश संख्या-697 / XXVII ( 7 )30 (17)/08 दिनांक 11.09.2013, शासनादेश संख्या – 27 / XXVII (7) (स्प0-1)/2009 दिनांक 13.02.2009 एवं शासनादेश संख्या – 41/XXVII (7) सी0भर्ती0 / 2009 दिनांक 13.02.2009 में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

To Top