प्रदेश की 33 हजार से अधिक आंगनबाड़ी वर्कर का मानदेय दिवाली से पहले बढ़ने जा रहा है। पिछली कैबिनेट बैठक में इसके लिए सीएम को अधिकृत कर दिया गया है। सीएम ने दिवाली से पहले आंगनबाड़ी वर्कर को खुशखबरी देने के संकेत दिए हैं। प्रदेश में आंगनबाड़ी में मुख्य, सहायिका और मिनी वर्कर की संख्या 33 हजार से अधिक है। इसमें मुख्य वर्कर को साढ़े सात हजार रुपए का मानदये मिलता है। जबकि सहायिका को 4750 और मिनी को 3700 रुपए का मानदेय प्रतिमाह मिलता है।आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग करती आ रही हैं, अब सरकार ने चुनावी साल में इस मांग को पूरा करने का मन बना लिया है। सूत्रों के अनुसार महिला बाल विकास विभाग ने मुख्य वर्कर का मानदेय प्रतिमाह 2250 रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसी क्रम में सहायिका का मानदेय 1250 और मिनी का मानदेय 1000 रुपए बढ़ाने का प्रस्ताव है। बीती कैबिनेट में मानदये बढ़ाने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है। विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दिवाली से पहले मानदेय बढ़ाने की अधिकृत घोषणा हो जाएगी। हालांकि उन्होंने कुल बढ़ोत्तरी का खुलासा नहीं किया। इससे पहले सरकार आंगनबाड़ी वर्कर को कोविड काल में दी गई सेवाओं के बदले दो- दो हजार रुपए प्रति माह का प्रोत्साहन राशि भी दे चुकी है। उक्त प्रोत्साहन राशि अगले छह माह तक दी जाएगी।सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले आंगनबाड़ी बहनों ने कोविड काल में शानदार काम किया है। आंगनबाड़ी वर्कर जिन हालात में काम करती हैं, सरकार उनकी सेवाओं को सराहती है। इसलिए दिवाली से पहले उन्हें सरकार तोहफा देने जा रही है।
बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड की धामी सरकार इन्हें देने जा रही है दीवाली से पहले बड़ा तोहफा
By
Posted on