कार्तिकेय कॉलोनी कुसुमखेड़ा निवासी अमित जोशी और नैनीताल निवासी आराधना साह ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का संयुक्त रूप से निर्देशन व स्क्रिप्ट लेखन किया है। यह फिल्म अब तक 80 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और काफी धूम मचा रही है।
अमित जोशी मूलरूप से पिथौरागढ़ के निवासी हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा बीरशिबा स्कूल, उच्च शिक्षा डीएसबी परिसर व बिरला परिसर श्रीनगर से हुई है।
अमित ने वर्ष 2016 में आई फिल्म ‘ट्रैप्ड’, वर्ष 2022 की ‘बबली बाउंसर ‘ फिल्म के लिए पटकथा, संवाद और कहानी का लेखन किया था। अमित और आराधना की सफलता को हल्द्वानी के नंदन सिंह डसीला, गीतकार अनुपम हल्द्वानी, अनिल घिल्डियाल ने उत्तराखंड के लिए उपलब्धि बताया है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (TBMAUJ) ने हैरान करने वाला बिजनेस किया है। रिलीज के महज एक हफ्ते में फिल्म हाफ सेंचुरी के करीब पहुंच गई है।’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बिजनेस को वैलेंटाइन वीक ने काफी फायदा दिया। इसके साथ ही वीकेंड के बाद भी फिल्म का बिजनेस बढ़ता गया। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.70 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन कलेक्शन 9.65 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन बिजनेस 10.75 करोड़ हो गया।