उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की इन महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद

उत्तराखंड में चल रहे करीब 100 से अधिक ग्रोथ सेंटर में रुद्रपुर का बेकरी ग्रोथ सेंटर पहले स्थान पर आया है ग्रोथ सेंटर में न्याय पंचायत बिगवाड़ा के 8 ग्राम संगठनों की करीब 651 परिवार जुड़े हुए हैं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रोथ सेंटर की महिलाओं से सीधे वार्ता करेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री महिलाओं से ग्रोथ सेंटर से संबंधित सवाल जवाब करेंगेइसके लिए ग्रोथ सेंटर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ग्रोथ सेंटर में प्रोजेक्टर लगाने के साथ ही किस तरह से महिलाओं को सवालों के जवाब देना है इसका प्रशिक्षण भी महिलाओं को दिया गया हैदरअसल पहाड़ों में पलायन रोकने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली बार ग्रोथ सेंटर की योजना शुरू की ग्रोथ सेंटर के माध्यम से सरकार वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देना चाहती है इसी के तहत पूरे राज्य में ग्रोथ सेंटर खोले गएरुद्रपुर में काशीपुर रोड स्थित सरस मार्केट में खोले गए बेकरी ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2020 को हुआ था 2020 से जून 2021 तक बिक्री ग्रुप सेंटर में 11000 बिस्कुट के पैकेट बनाया गया जबकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान बिस्कुट का निर्माण नहीं हुआ लेकिन टर्नओवर रहा 387002 इसी तरह जुलाई 2021 में आईसीडीएस योजना के तहत 55000 मल्टीग्रेन बिस्कुट का आर्डर मिला केंद्र में जुलाई में अब तक कुल 110000 बिस्कुट पैकेट तैयार कर लिए इसका टर्नओवर करीब 5060000 रहा यानी ग्रुप सेंटर का टर्नओवर 893 2000 रहा राज्य के अन्य ग्रोथ सेंटरों से अधिक रहा इसी कारण इस ग्रोथ सेंटर को पहले स्थान पर चयन हुआ है।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top