सचिवालय संघ के प्रयासों से एन0आई0सी0 के द्वारा सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों के संपर्क सूत्र यथा दूरभाष नंबर, ईमेल व अन्य उपलब्ध दूरभाष नंबरों की डिजिटल मोबाइल ऐप को आज मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया।
इस ऐप द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्रीगणो, सभी सचिवो, अपर सचिवो, सचिवालय सेवा के सभी अधिकारियो, कर्मचारियों के नम्बर, वर्तमान तैनाती स्थान, ईमेल तथा अन्य जानकारियां आसानी से प्राप्त हो सकेंगी।मुख्यमंत्री द्वारा सचिवालय संघ के इन प्रयासों से एन0आई0सी0 द्वारा तैयार ऐप की प्रशंसा की गई। इसके साथ ही सचिवालय संघ द्वारा गोल्डन कार्ड की खामियों को जल्द दूर करने हेतु प्रभावी पक्ष मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा तथा कार्मिको को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया। साथ ही साथ डोईवाला टोल प्लाजा पर कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुये टोल टैक्स माफ करने हेतु आदेश जारी करने की बात सहित पुरानी पेंशन बहाली हेतु वार्ता की पहल किये जाने की बात रखी, जिस पर मुख्यमंत्री जी की ओर से मुख्य सचिव को आदेशित किया गया तथा जल्द ही इन समस्याओ को दूर किए जाने का आश्वासन संघ को दिया गया।इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा, बची सिंह बिष्ट, जगदंबा प्रसाद मैखुरी, उल्लास भटनागर, रीता कौल, अनिल प्रकाश उनियाल, देवेन्द्र रावत, उमेश कुमार, लालमणि जोशी, एन0आई0सी0 के वैज्ञानिक श्री राजीव लखेडा, अंकुश पाण्डे आदि मौजूद रहे।
