टीवी शो बिग-बॉस से कौन नहीं परिचीत होगा। अब बिग बॉस का नया सीजन आने वाला है। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं। इस बार बिग बॉस के घर में उत्तराखंड का लाल भी दिखाई देगा।
बिग बॉस के 17वें सीजन में अभिनेता सलमान खान के साथ इस बार उत्तराखंड का बेटा बाबू भैया भी दिखाई देगा। बाबू भैया का वास्तविक नाम अनुराग डोभाल है, जो कि एक मोटो-ब्लॉगर है। बता दें कि अनुराग डोभाल ने मोटो-ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर वर्ष 2017 में शुरू किया था।
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस से अनुराग डोभाल को काफी समय पहले ऑफर आया था। जिस पर वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे। बाबू भैया (अनुराग डोभाल) ने अभिनेता सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ले ली है। बिग बॉस के 17वें सीजन में इस समय अनुराग डोभाल के अलावा 15 अन्य बड़े-बड़े कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं।
अनुराग डोभाल मूल रूप से नई टिहरी के कुलणा गांव से हैं। बाबू भैया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा, नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अलावा दूधली के डीडीएचए स्कूल और श्री गुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है। डीएवी पीजी कॉलेज से स्नातक करने के बाद अनुराग ने 31 दिसंबर 2017 से मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था।
बाबू भैया का वर्तमान निवास अठूरवाला देहरादून में है। वह एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं उनकी माता एक गृहणी हैं और पिता सरकारी स्कूल में गणित विषय के अध्यापक हैं। अब अपने घर वालों का नाम रोशन करने के लिए वो मुंबई पहुंच गए हैं।