उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- कांग्रेस की 24 सितंबर को हल्द्वानी में बैठक , कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की घर वापसी की तैयारी शुरू

कांग्रेस से निष्कासित नेताओं की घर वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में 24 सितंबर को हल्द्वानी में बैठक बुलाई गई है। बैठक में कुमाऊंभर से निष्कासित नेता कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व उनकी पार्टी में वापसी को लेकर निर्णय लेगा। प्रदेश में कांग्रेस चुनावी मोड में है। परिवर्तन यात्रा के बाद से जिलों और ब्लॉकों में प्रभारियों की लगातार बैठकें चल रही हैं। संभावित प्रत्याशी भी जनसंपर्क और दूसरी तरह से प्रचार में जुट गए हैं।पदाधिकारियों का जोर पार्टी के सदस्य बढ़ाने पर है। ऐसे में उन पूर्व सदस्यों पर भी नजर है जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने या अन्य कारणों के चलते पार्टी से बाहर कर दिया गया था। अब चुनाव पास हैं और निष्कासितों को वापस लाने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चार सदस्यीय विचार विमर्श कमेटी बना चुके हैं। समिति की 24 सितंबर को स्वराज आश्रम में बैठक होगी। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कुमाऊं में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की पार्टी में वापसी हो सकती है।

To Top