देहरादून 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा तय हो गया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है, सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 5 नबम्बर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का जहां लोकार्पण करेंगे वहीं डेढ़ सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे।बाबा केदार में पीएम की आस्था है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा केदारनाथ में अटूट आस्था है, पीएम बनने के बाद कई बार प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे वहीं एक बार फिर से प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं, जहां पुनर्निर्माण कार्यों के तहत कई योजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे और बाबा के थाम में पूजा अर्चना भी प्रधानमंत्री करेंगे।