Featured

Big breaking :-विधानसभा उपचुनावो के लिए बीजेपी कांग्रेस ने कसी कमर, बीजेपी का इतिहास बनाने का दावा तो कांग्रेस का इतिहास दोहराने का दावा

 

देहरादून 10 जून। भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए, एकतरफा जीत का दावा किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने कहा, राज्य में अनवरत जीत का सफर जारी रखते हुए हमारे विधायकों की संख्या का 47 से बढ़कर 49 होने जा रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य में हुए चौमुखी विकास पर जनता का आशीर्वाद इस बार भी मिलना तय है।

 

 

 

चुनाव आयोग द्वारा बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री भट्ट ने दावा किया कि प्रदेश में पार्टी की जीत का अश्वमेघ जारी है। डबल इंजन सरकार में देवभूमि सर्व श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसको लेकर जनता का आशीर्वाद निरंतर हमे मिलता आया है ।

 

 

इससे पूर्व भी 2022 विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद भी चंपावत और बागेश्वर के उपचुनाव में हम जीते हैं। इसी तरह लोकसभा चुनावों में सभी पांचों सीटों पर रिकॉर्ड मतों से मिली जीत इस बात की तस्दीक करती है कि दोनों सीटों पर कमल खिलना निश्चित है। उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों के बाद विधानसभा में भाजपा की संख्या 47 से बढ़कर 49 होने वाली है।

 

 

उन्होंने चुनावी तैयारियों को लेकर कहा कि पार्टी पहले ही दोनो रिक्त सीटों के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। जिसमे चौधरी अजीत सिंह को मंगलौर और श्री विजय कपरवान को बद्रीनाथ सीट की जिम्मेदारी दी गई है। शीघ्र ही संबंधित विधानसभा में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं चुनावी रणनीति को लेकर बैठकें शुरू की जाएंगी । साथ ही प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पर्यवेक्षकों की टीम को क्षेत्र में भेजा जाएगा । जो स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और क्षेत्रीय, सामाजिक समीकरणों के आधार पर संभावित नामों का पैनल तैयार करेगी । जिसपर पार्लियामेंट्री बोर्ड विचार कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगा।

 

 

उत्तराखंड में दो विधानसभाओ में उप चुनाव की रण भेरी बज गई हैं ऐसे में बीजेपी इन चुनावों क़ो लेकर खासी उत्साहित रही हैं जहाँ बीजेपी बद्रीनाथ विधानसभा में जीत एक तरफ़ा मान रही हैं वही जिस मगलौर विधानसभा मे बीजेपी कभी नहीं जीती उसको भी जीतने का दावा कर रही हैं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक विनोद चमोली के अनुसार हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम इस दोनों उपचुनावों क़ो अच्छे मार्जिन से जीते

वही -लोकसभा में कांग्रेस पांचो सीटें हार गई है लेकीन उपचुनावों के लिए कांग्रेस भी उत्साहित हैं बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस का विधायक था जिसने पाला बदला और बीजेपी मे शामिल हो गया वही मगलोर सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन मजबूत हैं ऐसे में कांग्रेसी कह रहे हैं कि वो तो इन दोनों उपचुनावों का इंतज़ार कर रहें थे कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी के अनुसार हम तो चाहते थे ये चुनाव लोकसभा के साथ ही हो जाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं लेकिन इन दोनों चुनावों क़ो हम मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे

 










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top