UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-अरविंद पांडेय पर भारी पड़ सकता है खुद का बयान, पार्टी और सरकार के खिलाफ बयान से नाराज बताया जा रहा है हाइकमान

*अरविंद पांडेय पर भारी पड़ सकता है खुद का बयान*

*पार्टी और सरकार के खिलाफ बयान से नाराज बताया जा रहा है हाइकमान*

*प्रदेश नेतृत्व से तलब की गई रिपोर्ट, गिर सकती है गाज*

*अपने कर्मों से निपट रहे पांडेय : चुघ*

*पांडेय के माफिया से हैं संबंध : कांवल सिंह*

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय अपनी पार्टी भाजपा और सरकार के खिलाफ बयान देने से चर्चाओं में हैं। पार्टी हाइकमान उनके बयानों को गंभीरता से ले रहा है। बहुत संभव है कि आने वाले समय में उन्हें पार्टी विरोधी अपने बयान का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। भाजपा के कई नेता भी पाण्डेय के विरोध में मुखर हो गए हैं।

बीते दिन अरविंद पांडेय ने अपने आवास पर जुटे अपने समर्थकों से उनके साथ हो रही साजिश को समझने की बात कही थी। उन्होंने पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी पर खुलकर बोलते हुए कहा कि गुटबाजी के चलते ही पार्टी के कुछ लोग उनके साथ साजिश कर रहे हैं। कहा कि कांग्रेस के लोग उनके के खिलाफ साजिश करते तो समझ में आता। लेकिन पार्टी के वे लोग साजिश रच रहे हैं, जिनका पार्टी को खड़ा करने में कोई योगदान नहीं रहा।
पांडेय ने कहा था कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। वर्तमान में कुछ लोग प्रदेश के भाग्य विधाता बने हुए हैं, जो मेरे राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।

अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ दिए गए पांडेय के इस बयान से भाजपा का प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व नाराज बताया जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब पांडेय अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हैं। इससे पहले सवाल पूछने पर एक पत्रकार को खुलेआम धमकाने, तमाम बार विवादित बयानों से अपनी ही पार्टी की असहज करने से पाण्डेय सुर्खियां बटोरते रहे हैं। लेकिन अब हाइकमान को लगता है कि पानी सिर से ऊपर निकल गया है। कहा जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व से पाण्डेय के बारे में रिपोर्ट तलब की गई है।

अरविंद पांडेय भाजपा के पहले ऐसे विधायक नहीं हैं जो अपने विवादित बयानों से हाइकमान की नजरों में चढ़े हैं। रुद्रपुर से भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार और लालढांग के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भी अपनी हरकतों की वजह अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल चुके हैं। बहुत संभव है कि पांडेय को वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट से हाथ धोना पड़े।
–––

*पांडेय के माफिया से हैं संबंध : कांवल सिंह*

देहरादून। विधायक अरविंद पांडेय का अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करना भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं को अखर रहा है। भाजपा नेता कांवल सिंह ने कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी होती है। जो अरविंद पांडेय ने हमारे साथ किया वो अब उनके साथ हो रहा है और यही होना चाहिए। सारे खनन माफिया इनके अपने आदमी हैं। इन्होंने तमाम अफसरों के साथ मारपीट और बदतमीजी की। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पांडेय बात संगठन की करते हैं और संबंध माफिया से हैं।
–––

*अपने कर्मों से निपट रहे पांडेय : चुघ*

भाजपा नेता सतीश चुघ ने अपने बयान में कहा है कि गूलरभोज के सारे लोग मेरा परिवार है। अरविंद पांडेय को 3 बार विधायक बनाया। इस बार भी मेरी दावेदारी थी। मुझे पता चला है पांडेय मुझे टिकट नहीं देना चाहते। अरविंद पांडेय ने टिकट बंटवारे के बहाने सीएम और संगठन की बुराई कर रहे हैं। अरविंद पांडेय अपने कर्मों से निपट रहे हैं।
–––

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top