उत्तराखंड

एक जुलाई से चारधाम यात्रा के विधिवत संचालन को सरकार मंज़ूरी देने जा रही है।

 

एक जुलाई से चारधाम यात्रा के विधिवत संचालन को सरकार मंज़ूरी देने जा रही है। सोशल डिसटेंसिंग के साथ एक जुलाई से यात्रा संचालन को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी मंज़ूरी। मुख्यमंत्री रावत का कहना है कि फ़िलहाल यात्रा का स्वरूप कैसा होगा यह शासन के अधिकारी तय करेंगे। लेकिन यह सही है की एक जुलाई से हम यात्रा को शुरू करने जा रहे है।आपको बता दे कि सरकार ने इससे पहले केवल 3 जिलों के लिए धामों के कपाट खोले थे और पांडा पुरोहितों की बात मानते हूवे 30 जून तक तमाम अन्य जिलों के लिए धाम जाने की मनाही थी लेकिन अब सरकार प्रदेश के सभी 13 जिलों के श्रद्धालुयों के लिए सरकार धामों के दरबार खोलने जा रही है हालांकि इससे भी बड़ी बात ये है की धाम में जाने वालों को कुछ पाबंदियों के साथ वहा जाना होगा ।

To Top