देहरादून हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला फ्लाईओवर से रविवार को सीधे भानियावाला के लिए यातायात निकला। कार्यदायी संस्था एटलस ने एक सप्ताह के ट्रायल के लिए एक लाइन से ट्रैफिक शुरू कराया है।देहरादून हरिद्वार हाईवे बना रही एटलस संस्था ने रविवार से लच्छीवाला फ्लाईओवर से वायाडक्ट के जरिए पुलों को जोड़कर एक लाइन का ट्रैफिक का ट्रायल शुरू करा दिया है। महाकुंभ के दृष्टिगत नेशनल हाईवे को पूरी तरह से तैयार करने के लिए सरकार का इसे अच्छे प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है। लच्छीवाला फ्लाईओवर से बने इस बाईपास से यातायात को लगभग तीन किमी की दूरी कम तय करनी पड़ी। कार्यदायी संस्था एटलस सप्ताह भर के ट्रायल को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता कर रही है।
अब डोईवाला में जाम से मिलेगी राहत , लच्छीवाला से सीधा भानियावाला फ़्लाईओवर शुरू
By
Posted on