रुद्रपुर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे है. अब उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठकुराल ने भी अपना टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजकुमार ठकुराल अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया की कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ षडयंत्र रच टिकट कटवा दिया.
बता दें कि, बीजेपी ने कई सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं, उसमें एक नाम रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठकुराल का भी है. टिकट कटने के बाद से ही राजकुमार ठकुराल के समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आज सुबह से ही ठकुराल के आवास पर उनके समर्थक इकट्ठे हो रखे थे और बीजेपी से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे थे.रुद्रपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा व सिटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल के बीच टिकट को लेकर खींचतान चल रही थी. दोनों ही नेता लंबे समय तक दिल्ली पहुंचकर टिकट के लिए प्रयासरत थे. लेकिन पार्टी ने रुद्रपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने टिकट फाइनल किया.