उत्तराखंड

उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का मौका

देहरादून- JOBS INDIAN ARMY- उत्तराखंड में एक बार फिर युवाओं को देशभक्ति के जज्बे से लबरेज होने का मौका मिलेगा जी हां सेना की ओर से उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए जीपीएस कैंप कोटद्वार में सेना की भर्ती शुरू होने जा रही है यह भर्ती 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगी और इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 4 दिसंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन joinindianarmy.nic.in कराना होगा। और इस भर्ती में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थियों को 5 और 6 दिसंबर को रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा, जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।

पदवार योग्यता का विवरण-
सिपाही – जनरल ड्यूटी

आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)

कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

न्यूनतम लंबाई व वजन – 163 सेमी, 48 केजी।
सिपाही टेक्निकल:

आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)

कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट:

आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)

10+2/इंटरमीडिएट (PCB) परीक्षा अंग्रेजी के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।

सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर)

आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)

कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)

आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)

10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर )

आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)

8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स

कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

चयन प्रक्रिया व परीक्षा पाठ्यक्रम आदि की जानकारी के लिए पढ़ें पूरा Army Recruitment Notification (for Kotdwara Camp)http://joinindianarmy.nic

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top