पुरे देहरादून क़ो विज्ञापन साइट बना रखा हैं चलिए उससे हमें कोई परेशानी नहीं लेकिन अब देहरादून के दिल यानि घंटाघर क़ो भी विज्ञापन साइट बना डाला। जी हाँ सोशल मीडिया पर राजधानी देहरादून का घंटाघर खूब ट्रेंड कर रहा है सोशल मीडिया यूजर्स घंटाघर की तस्वीर लगा कर इसे ढकने का विरोध कर रहे हैं।
जन जागरूकता अभियान के तहत घर से अपना खुद का बैग लेकर चलें इस जन जागरूकता विज्ञापन पर लिखा गया है जिसमें एक रेडियो और ओएनजीसी और कुछ अन्य संस्थाओं के नाम लिखे गए हैं सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि राजधानी देहरादून का घंटाघर उत्तराखंड की शान है इसे ऐसे नहीं ढकना चाहिएतो कोई जिसने यह आइडिया इजाद किया है उसे अपनी भाषा में व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर रहे हैं ।
कुल मिलाकर देहरादून नगर निगम और मेयर सुनील उनियाल गामा को लोग सोशल मीडिया पर इसे हटाने की अपील कर रहे हैं।