प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ही बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं होने का अंदेशा है. ऐसे में उत्तराखंड में बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाई सुचारू होने से लाखों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. बोर्ड कक्षाओं में प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं भी अंतिम चरण में हैं. प्रदेश सरकार सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में 10वीं, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं 31 जनवरी से आफलाइन मोड में संचालित करने के आदेश जारी कर चुकी है. कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि होने के बाद सरकार ने आफलाइन कक्षाएं बंद कर आनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश जारी किए थे. सरकार के इस आदेश से बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परीक्षार्थियों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है.
UTTARAKHAND BOARD EXAMS 2022: कोरोना के साये में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, आनलाइन पढ़ाई से परीक्षार्थियों की पढ़ाई पर पढ़ रहा असर
By
Posted on