देहरादूनः उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने आज प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है.पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी ने केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (SC) से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से ऋतु खंडूडी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है. पार्टी ने देशराज कर्णवाल, नवीन दुम्का और राजकुमार ठुकराल का टिकट काटते हुए नए चेहरों पर दांव लगाया है. बता दें कि राज्य में 20 जनवरी को बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी और उसने 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने बाकी रह गए थे. जबकि कांग्रेस ने दिल्ली में दस दिनों तक चली मैराथन बैठक के बाद शनिवार रात को प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए. लेकिन बीजेपी में बाकी 11 अटकी सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का नाम तय नहीं कर होने से सबकी निगाहें बीजेपी दावेदारों और हाईकमान पर टिकी थी.
बीजेपी ने जातिगत और सामाजिक समीकरण को देखते हुए प्रत्याशियों को मैदान में उतारना है. हालांकि पहली लिस्ट के बाद से ही पार्टी में फूट देखने को मिल रही है. डिप्टी स्पीकर सहित कई नेता कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके है. अब देखना होगा दूसरी लिस्ट से कितने नेताओं के चेहरे उतरते है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी पार्टी पर भारी पड़ती है या नए उम्मीदवार पार्टी को ऐतिहासित जीत दिलाएंगे इसका फैसला 10 मार्च को ही होगा.