निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों एवं प्रदेश के सीमावर्ती जनपद प्रभारियों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गयी. पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने एवं निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए आपसी समन्वय हेतु यह बैठक आयोजित की गयी. चुनाव के दौरान एक दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव कराएंगे. तीनों राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय से कार्य करेगी, जिससे कि अपराधी सीमाओं का फायदा कदापि ना उठा सकें और एक दूसरे राज्य के चुनाव प्रभावित न कर पाएं. आगे पढ़िए
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से डीजीपी @AshokKumar_IPS सर की अध्यक्षता में उ.प्र. और हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों एवं सीमावर्ती जनपद व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ विडीयो कोंफ़्रेंसिंग के ज़रिए समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। @Uppolice @himachalpolice pic.twitter.com/u63d0LYHMY
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 18, 2022
बैठक के दौरान लिये गये निर्णय-
- अवैध मादक पदार्थ, शराब, शस्त्र एवं कैश की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई गयी.
- वांछित मफरूर, ईनामी अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
- आपराधिक एवं असामाजिक तत्व, जो चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं एवं माफियाओं पर गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया.
- चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखने का निर्णय लिया गया.
- अन्तराज्यीय बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने, चौबिस घंटे संयुक्त चेकिंग तथा आपसी समन्वय से कर्मियों की तैनाती सहित सूचनाओं के त्वरित अदान-प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित करने एवं व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया.