उत्तराखंड

Uttarakhand Assembly Election 2022: शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराएगी उत्तराखंड पुलिस , DGP ने दिए ये निर्देश

Uttarakhand Police
निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों एवं प्रदेश के सीमावर्ती जनपद प्रभारियों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक आयोजित की गयी. पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने एवं निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए आपसी समन्वय हेतु यह बैठक आयोजित की गयी. चुनाव के दौरान एक दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव कराएंगे. तीनों राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय से कार्य करेगी, जिससे कि अपराधी सीमाओं का फायदा कदापि ना उठा सकें और एक दूसरे राज्य के चुनाव प्रभावित न कर पाएं. आगे पढ़िए

बैठक के दौरान लिये गये निर्णय-
  • अवैध मादक पदार्थ, शराब, शस्त्र एवं कैश की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई गयी.
  • वांछित मफरूर, ईनामी अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
  • आपराधिक एवं असामाजिक तत्व, जो चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं एवं माफियाओं पर गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया.
  • चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखने का निर्णय लिया गया.
  • अन्तराज्यीय बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने, चौबिस घंटे संयुक्त चेकिंग तथा आपसी समन्वय से कर्मियों की तैनाती सहित सूचनाओं के त्वरित अदान-प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित करने एवं व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया.

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top