त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय मे तैनात दर्जाधारियो की छुट्टी के बावजूद नेता कर रहे है सरकारी वाहनो,गनर का इस्तेमाल। मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र समय के सेकड़ो दर्जाधारियो पर गिराई थी गाज। अलग अलग विभागों के ओर से जारी नही किया गया अब तक दर्जाधारियो की सेवा को हटाने का आदेश। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दिए कार्रवाई के आदेश अगर कोई दर्जाधारी सरकारी वाहन एवं तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल करते पाया गया तो होगी कार्रवाई।मुख्य सचिव ने जारी किया था दर्जाधारियों को हटाए जाने का आदेश लेकिन अभी भी कुछ ऐसे दर्जाधारी लगातार सरकारी वाहन, गनर एवं सरकारी सुख सुविधा का कर रहे हैं इस्तेमाल। मुख्य सचिव ने विभागों के विभागाध्यक्ष को दिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश।
बड़ी खबर:- अगर कोई दर्जाधारी सरकारी वाहन एवं तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल करते पाया गया तो होगी कार्रवाई, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दिए कार्रवाई के आदेश
By
Posted on