DEHRADUN NEWS

बिग ब्रेकिंग:- देहरादून में पहली बार होगा ARCHEX – द आर्किटेक्चरल एक्सपो

ARCHEX देहरादून 2026

देहरादून में पहली बार होगा ARCHEX – द आर्किटेक्चरल एक्सपो

 

आर्किटेक्चर, इंटीरियर, एक्सटीरियर एवं कंस्ट्रक्शxन इंडस्ट्री का भव्य आयोजन

देहरादून | 9 जनवरी 2026

देहरादून में पहली बार ARCHEX – The Architectural Expo का आयोजन

9 से 11 जनवरी 2026 तक

रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड, क्रॉस रोड, देहरादून में किया जा रहा है।

यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी आर्किटेक्चर, इंटीरियर, एक्सटीरियर एवं कंस्ट्रक्शन मटीरियल इंडस्ट्री से जुड़े नवीनतम ट्रेंड्स, टेक्नोलॉजी और नवाचारों को एक ही मंच पर प्रस्तुत करेगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल उत्पादों का प्रदर्शन करना नहीं, बल्कि आर्किटेक्ट्स और इंडस्ट्री के बीच एक सशक्त और व्यावसायिक संवाद स्थापित करना है।

 

इस प्रदर्शनी का आयोजन Devbhoomi Architects Association एवं Laghu Udyog Bharati – उत्तराखंड के सहयोग से किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर Ar. D.K. Singh, अध्यक्ष – देवभूमि आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि

“ARCHEX देहरादून के आर्किटेक्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ उन्हें राष्ट्रीय स्तर के ब्रांड्स, नई तकनीकों एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा।”

 

Ar. Suryamani, उपाध्यक्ष एवं

Ar. Gaurav Singh, कोषाध्यक्ष – देवभूमि आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने भी इस आयोजन को उत्तराखंड के आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनर्स के लिए विकास और अवसरों का नया द्वार बताया।

 

वहीं Dr. Vijay Singh Tomar, राज्य प्रमुख – लघु उद्योग भारती, उत्तराखंड ने कहा कि

“ARCHEX जैसे आयोजन लघु एवं मध्यम उद्योगों को आर्किटेक्ट्स और बिल्डर्स से सीधे जोड़ने का कार्य करते हैं, जिससे स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय पहचान मिलती है।”

 

इस आयोजन के आयोजक Minds Media and Management Pvt. Ltd. के निदेशक

Mr. Inder Dhingra

एवं Mr. B.S. Rana

ने बताया कि ARCHEX देहरादून आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिज़ाइनर्स, बिल्डर्स, डेवलपर्स, ठेकेदारों एवं विद्यार्थियों के लिए नेटवर्किंग, ज्ञान-वर्धन एवं व्यावसायिक अवसरों का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।

ARCHEX देहरादून से न केवल शहर बल्कि पूरे उत्तराखंड की निर्माण एवं डिज़ाइन इंडस्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।

 

📌 आयोजन विवरण

📅 तिथि: 9, 10 एवं 11 जनवरी 2026

 

📍 स्थान: रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड, क्रॉस रोड, देहरादून

Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top