ब्रेकिंग- टिहरी- नई टिहरी के बौराड़ी में नई टिहरी नगर पालिका सड़क मार्ग पर जाखणीधार के BDO डी.पी चमोली ने अपनी तेज रफ्तार कार से मारी 4 लोगों को टक्कर।
2 बच्चे 1 महिला हुई मौत। 1 घायल।
चालक BDO को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मृतक
1. श्रीमती रीना नेगी पत्नी श्री रविंद्र नेगी उम्र 40 वर्ष
2. अग्रिमा नेगी 10 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी
3. अन्विता नेगी 07 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी
निवासी 8-डी, 412, बोराडी नई टिहरी
घटना से मचा कोहराम
वाहन संख्या UK09 9970 वैगन आर चालक देवी प्रसाद चमोली (प्रभारी BDO जाखणीधार)