Featured

Big breaking :-बांग्लादेशी नागरिक से जोलीग्रांट एयरपोर्ट में भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद..दून पुलिस ने इनकम टैक्स के साथ सयुक्त कार्यवाही कर ज़ब्त की US करेंसी..

बांग्लादेशी नागरिक से जोलीग्रांट एयरपोर्ट में भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद..दून पुलिस ने इनकम टैक्स के साथ सयुक्त कार्यवाही कर ज़ब्त की US करेंसी..

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जॉली ग्रांट एयरपोर्ट में एक बांग्लादेशी नागरिक से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई है..पुलिस और इनकम टैक्स की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बांग्लादेशी नागरिक के कब्जे से 14800 US डॉलर बरामद किए गए हैं. जिनकी भारतीय रूपये में कीमत 12,39,091/- रुपये हैं. पुलिस के अनुसार मौके पर उक्त व्यक्ति से बरामद अमेरिकन डॉलर के सम्बन्ध मे दस्तावेज माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध अभिलेख व डिक्लेरेशन

 

 

 

सर्टिफिकेट उपलब्ध नही कराया गया.

कोतवाली डोईवाला पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल 2024 की रात्रि में इनकम टैक्स विभाग देहरादून के सहायक निदेशक-आबिद अली द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को फ़ोन कर सूचना दी कि उन्हें एक बांग्लादेशी नागरिक के विदेशी मुद्रा (US डॉलर) लेकर देहरादून आने के सम्बन्ध मे गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई है. उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट सुधीर थापा और CISF जौलीग्रान्ट सहित आबिद अली सहायक निदेशक व निरीक्षक योगेश पाल (इनकमटैक्स विभाग देहरादून) के साथ एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट पर चैकिंग की..इस कार्यवाही के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद राफसन पुत्र मोहम्मद सिराजुल इस्लाम निवासी सिहं बागुरा, चटकिल नौआखाली बंगलादेश के पास से US डॉलर 100-100 के 148 नोट कुल 14800 US डॉलर बरामद हुए..वही बरामद विदेशी मुद्रा के संबंध में उक्त बांग्लादेशी नागरिक से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एक रोमन गिफ्ट कम्पनी मे काम करता है. आज वह सउदी अरब से दिल्ली होते होते हुए जौलीग्रान्ट आया था.और कम्पनी की ओर से हैंडी क्राफ्ट आईटम खरीदने के लिये सहारनपुर जा रहा है. इसी के चलते वो 15000 US डॉलर अपने साथ लेकर आया था

 

 

 

. इसके अतिरिक्त उसने अन्य सामान खरीदने के लिए 200 US डॉलर खर्च कर दिये गये है.जबकि शेष 14800 US डॉलर हैं. जिनकी भारतीय रूपये मे कीमत 12,39,091/- रू0 है. मौके पर उक्त व्यक्ति से बरामद अमेरिकन डॉलर के सम्बन्ध मे दस्तावेज माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध अभिलेख व डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध नही कराया गया…ऐसे में लोकसभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में लागू आदर्श आचार सहिंता के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन उपरोक्त से मिले 14800/- US डॉलर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है .वही उक्त सन्दर्भ में सम्बन्धित विभाग को अपेक्षित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जा रहा हैं.










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top