चर्चित अंकिता हत्याकांड कें मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की शर्तो और सवालों पर अपनी सहमति जताते हुए जेएम कोर्ट कोटद्वार नें उसका नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति प्रदान कर दी हैं. बुधवार क़ो जेएम कोर्ट नें अभियोजन पक्ष कें अंकिता हत्याकांड कें तीनों आरोपियों कें नार्को और पॉलिग्रार्फी टेस्ट कराने की मांग पर अपना फैसला सुनाया।
जिसमें सौरभ और अंकित कें टेस्ट की अनुमति नहीं दी गई जबकि पुलकित कें टेस्ट की जेएम कोर्ट नें अपनी सहमति दें दी हैं, उधर दूसरी ओर दिवंगत अंकिता भंडारी कें परिजनों कें अधिवक्ता नें जेएम कोर्ट कें फैसले कें विरुद्ध डीजे कोर्ट में अंकित ओर सौरभ कें भी नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने क़ो लेकर अपील करने की बात कहीं हैं।