दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत का नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास एक्सीडेंट हो गया था। सड़के हादसे में घायल क्रिकेटर का मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.लेकिन अब उनको बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. आपको बता दे की 30 दिसंबर को कार दुर्घटना में वह घायल हो गए थे.आपको बता दे ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पिछले 5 दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन अब उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। देहरादून से वह चार्टर प्लेन से मुंबई ले जाया जाएगा.
एंबुलेंस से दोपहर करीब डेढ़ बजे बाद मैक्स अस्पताल से रवाना हो गए। यहां से वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट जांएगे और उन्हें मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। उनके साथ छोटी बहन, अन्य स्वजन व डीडीसीए के डॉक्टरों की टीम भी है। डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआइ ने इसके लिए सहमति दे दी है।