पौडी जनपद में हुए सिमडी बस हादसे के बाद से अफसरों की लापरवाही लगातार जारी। 21 दिन बाद मृतक आश्रित और हादसे में घायल हुए लोगों को दी गई राहत राशि। अधिकारियों की लापरवाही का हुआ बड़ा खुलासा उजागर।
राहत राशि के चैक भी मृतकों के नाम पर काटे गए, मामला उजागर होने पर प्रशासन ने वापस लिए राहत राशि के चैक, हरिद्वार के लाल ढंग रसूलपुर और गाजीपुर गांव में तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने बांटे थे चेक,
