उत्तराखंड कांग्रेस में नेताओं की अंदरूनी लड़ाई पहुंची चरम पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पहले प्रदेश प्रभारी पर साधा निशाना। कहा था प्रदेश प्रभारी चुनाव हारने के बाद हो गए गायब। लेकिन अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रीतम सिंह पर ही साध दिया बड़ा निशाना। कहा प्रीतम सिंह गलत आरोप लगा रहें हैं अब आदमी का चश्मा ही ख़राब हो तो मैं क्या कह सकता हूँ। उनके अनुसार चुनाव हारने के बाद लगातार 3 बैठकों में प्रदेश प्रभारी मौजूद रहें उन सभी बैठकों से प्रीतम खुद नदारद रहें।
उनके अनुसार चाहे पंचायत के चुनावों की बैठक हो प्रीतम सिंह आए नहीं ऐसे में अब वो ऐसे बयान दे रहें ठीक नहीं हैं। उनके अनुसार बड़े नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल ना टूटे। उनके अनुसार व्यक्तिगत अपनी नाराजगी को इस तरह से बयान देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल ना तोड़े प्रीतम।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बयान पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कड़ा बयान दिया हैं प्रीतम सिंह के अनुसार मैं चश्मा पहनता जरूर हूँ लेकिन जो नहीं पहनते शायद उनकी नजर कमजोर हैं वो अपनी नजर दुरुस्त करने का काम करें उनके अनुसार मेरे बयान को ये कहते हुए ख़ारिज किया जाए की मेरा व्यक्तिगत वेंडेटा हैं बात बिलकुल गलत हैं मेरा किसी से व्यक्तिगत खुन्नस नहीं हैं।
मुझे ये बताए लक्सर और खानपुर से जिन दो लोगो को कांग्रेस ने टिकट दिया उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ दी इसके बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा हैं कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी बेरोजगारी के तमाम मुद्दे, अंकिता हत्याकांड मामला हैं हमारे हतोत्साहित कार्यकर्ताओ में जज्बा भरने का काम जिसका हैं उसे जिम्मेदारी निभानी होगी कहा प्रदेश प्रभारी को मुझसे व्यक्तिगत खुन्नस हो सकती हैं दुराव हो सकता हैं लेकिन विषम परिस्थिति में ही सेनापति के कौशल का पता लगता हैं इसलिए कहता हूँ मैं तो चश्मा पहनता हूँ इसलिए साफ साफ देख लेता हूँ उनके अनुसार अध्यक्ष ने मेरे बयान पर कहा तो ये बात उनपर भी लागू होती हैं।