पूर्व सीएम हरीश रावत ने भर्तियों में सरकार के लोगो का कट होने और भ्रष्ट सिस्टम वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया तो बीजेपी संगठन और सरकार ने डबल अटैक हरीश रावत पर किया है सरकार के युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सीधे तौर पर कहा कि हरीश रावत पहले अपना आईना देख ले उनके अनुसार हरीश रावत ने तो खुद अपनी सरकार में रहते हुए आँख बंद कर लेने और भ्रष्टाचार करने की खुली छूट देने की घोषणा की थी।
ऐसे में उनके द्वारा ईमानदार सरकार पर सवाल खड़ा करना कहीं पर भी जायज नहीं है वही प्रदेश मीडिया प्रभारीमनवीर चौहान ने भी हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत अपनी सरकार के दिन भूल गए जब हर मामले में भ्रस्टाचार क़ो खुली छूट दी गई थी खनन हो या आबकारी और स्टिंग में हरीश रावत क्या कह रहें थे अब जानते है ऐसे में बीजेपी की सरकार जहाँ हर काम ईमानदारी से होता है वहां पर इस तरह के आरोप लगाना उनकी मानसिकता क़ो बताता है।