बड़े दु:ख के साथ सूचित किया जा रहा है, कि उत्तराखंड पुलिस के वर्ष : 2001 बैच के भर्ती जवान आरक्षी राकेश राठौर, जो वर्तमान में पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त थे तथा अवकाश पर रवाना थे, का आज तड़के 02:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से डोईवाला से देहरादून की ओर आते SBI हर्रावाला के सामने एक्सीडेंट हो गया,
जिन्हें उपचार हेतु कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल राकेश राठौर की मृत्यु हो गयी। आरक्षी राकेश राठौर बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
ईश्वर जीवात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।