रूद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में उधमसिंहनगर जिले में एसएसपी में दरोगा के बंपर तबादले किए है. तबादला लिस्ट जारी कर दी गई है. लिस्ट के अनुसार सुरेंद्र सिंह थाना पुलभट्टा से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं जगत सिंह साही पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी बनाए गए है. तो सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन से चौकी लालपुर किच्छा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि नीमा बोहरा प्रभारी चौकी सिडकुल से प्रभारी चौकी आवास विकास बनाए गए है. तो पंकज कुमार को चौकी लालपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है. अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं गोविंद अधिकारी को पुलिस लाइन से थाना किच्छा की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक कौशिक पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर और अरविंद चौधरी पुलिस लाइन से थाना पंतनगर भेजा गया है.
वहीं उप निरीक्षक अनिल जोशी को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी रम्पुरा की जिम्मेदारी दी गई है. तो वहीं ललित बिष्ट को प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से एसओजी रुद्रपुर भेजा गया है. मंगल सिंह को प्रभारी चौकी रम्पुरा से थाना रुद्रपुर भेजा गया है. दिनेश परिहार प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से थाना रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है. विपुल जोशी को थाना पंतनगर से थाना रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.