देहरादून: विधानसभा चुनाव ना लड़ने की इच्छा व्यक्त करने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने अब लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. 2022 चुनाव में हरक सिंह रावत ने विधानसभा का चुनाव ना लड़ने को लेकर भाजपा संगठन से लेकर कांग्रेस आलाकमान तक अपना पक्ष रखा था, लेकिन अब 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर हरक सिंह रावत चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरक सिंह रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने कभी मना नहीं किया था. लिहाजा इस बार वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
लोकसभा की किस सीट से हरक सिंह रावत चुनाव लड़ेंगे इस बात का खुलासा फिलहाल उन्होंने नहीं किया है, लेकिन जानकारों की माने तो वह हरिद्वार व गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रहेहै. लेकिन लोकसभा चुनाव तभी लड़ पाएंगे जब कांग्रेस उन्हें टिकट देगी आपको बता दें विधानसभा चुनाव में हरक सिंह को उम्मीद थी की कांग्रेस उनकी बहू और उनको दोनों को टिकट दे देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हरक सिंह चुनावी राजनीति से अगले 5 साल के लिए बाहर हो गए.